Jun 30, 2024, 11:23 PM IST

इस रहस्यमयी किले से जुड़े है महाभारत के कई राज

Sumit Tiwari

भारत में कई ऐसे किले मौजूद है जो कि अपनी बनावट और अपने रहस्यों के लिए जाने जाते है. 

इसी में एक किला है असीरगढ़ का किला, इसे दक्कन का दरवाजा भी कहा जाता है. 

ये किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित है. जिसने कई लड़ाईयां, युग और शासन देखें.

सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर तकरीबन 250 मीटर की ऊंचाई पर बसा ये किला कई रहस्य समेटे हुआ है.  

कहा जाता है कि इस किले के कई रहस्य महाभारत से जुड़े हुए है. 

इस किले के भीतर एक शिव मंदिर मौजूद है, मान्यता है कि यहां पर आज भी अश्वथामा पूजा करने आता है.

लोगों का मानना है कि वह पांच हज़ारों सालों तक किले में ही भटक रहा था.

किले को तीन भागों में बांटा गया है. ऊपरी हिस्सा असीरगढ़, बीच का कामरगढ़ और निचला हिस्सा मलयगढ़ कहलाता है   

इस किले के अंदर 5 तालाब भी है जो किसी भी मौसम में सूखते नहीं है.