Jun 30, 2024, 11:20 PM IST

रंग बदलने वाली ये झील बताती है भविष्य

Sumit Tiwari

देवभूमि उत्तराखंड में कई झीले है जिनका अलग- अलग महत्व है. 

इन सब में एक झील ऐसी भी है जिसके बारें में जानकर आप चौंक जाएंगे.

आज हम बात करे रहे है खुर्पाताल झील की जो अपनी अनोखी खासियत के कारण जानी जाती है. 

इस झील की खासियत ये है कि साल भर ये झील अपना रंग बदलती रहती है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस झील का रंग भविष्य का संकेत देता है, जैसे- हल्का लाल रंग, विपदा आने का संकेत है. 

मार्च महीने में इसका रंग धानी हरा हो जाता है, जो यहां के लोगों के मुताबिक खुशहाली का प्रतीक है.

कई लोगों का ये भी मानना है कि झील का रंग बदलने के पीछे झील के भीतर मौजूद कई तरह की शैवाल यानि एल्गी हैं. 

अपने रंग बदलने की खासियत को लेकर फेमस इस झील का आकर गाय के खुर की तरह है.

इसीलिए इस जगह का नाम खुर्पाताल रखा गया है, और इस झील को भी खुर्पाताल झील कहते है.