Jul 17, 2024, 07:47 PM IST

राजस्थान के इस मंदिर नें दी जाती थी बच्चों की बली

Sumit Tiwari

राजस्थान के दौसा जिले के घूमना गांव में सैकड़ों साल पुराना मोरा माता मंदिर स्थित है. 

इस मंदिर के बारे कई तरह की कहानियां बताई जाती हैं. यहां पर नवरात्रि में खूब भीड़ होती है.

ये मंदिर दो गांवों गढ़ोली और घूमना के बीच सागर बांध की नहर पर बना हुआ है.

मन्यता है कि पहले यहां पर ढ़ाई साल के बच्चे की बली दी जाती थी. 

कई साल पहले एक बार पुजारी के द्वारा एक बच्चे को बए यहांलि चढ़ाने के लि पर लाया गया.

लेकिन गांव वालों ने इसका विरोध किया और बली चढ़ाने से रोका. साथ ही बच्चे को छाबड़ा के नीचे छिपा दिया.

पुजारी को विरोध के कारण मंदिर को छोड़कर जाना पड़ा, बाद में जब बच्चे को खोजने के लिए 

छाबड़ा उठाया तो उसके नीचे से बच्चे के रूप में मोर बन कर उड़ गया तभी से माता की मान्यता और बढ़ गई. 

अब यहां पर किसी भी तरह की कोई बली नहीं चढ़ाई जाती है. यहां पर नवरात्रि में अष्टमी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है.