Jul 5, 2024, 11:52 PM IST

महाभारत में जुए में कौन हार गया था अपने सोने के दांत

Sumit Tiwari

शकुनि मामा दुर्योधन को हमेशा ही कुटिल चाल चलने के लिए प्रेरित करता था. 

शकुनि ने हमेशा वही रणनीति तैयार की जिससे कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध हो सके.

इतना ही नहीं शकुनि की ही वजह से पांडवों के विवश होकर जुआ खेलना पड़ा था. 

लेकिन क्या आप जानते है कि शकुनि की मृत्यु कैसे हुई और किसने उसे मारा था.

कहते है कि शकुनि के अंतिम समय में भगवान श्री कृष्ण ने उसके साथ जुआ खेला

इस जुए में भगवान श्री कृष्ण ने शकुनि को बुरी तरह पराजित किया और शकुनि सब कुछ हार गया. 

जब शकुनि के पास दांव पर लगाने के लिए कुछ नहीं बचा तो उसने फिर अपने सोने के 4 दांत दांव पर लगाए. 

लेकिन वह भी शकुनि हार गया. सहदेव ने उसके मुंह से सोने के दांतों को नोंच लिया.

अंत में सहदेव ने ही पहले शकुनि के पुत्र का वध किया और फिर शकुनि को भी मार दिया.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.