Oct 15, 2023, 06:18 PM IST

प्रेमियों से मिले महंगे तोहफे मुगल हरम की औरतें यहां छुपाती थीं

DNA WEB DESK

मुगल हरम में रहने वाली दासियों और सेविकाओं के पास भी अक्सर काफी पैसा और महंगे जेवर होते थे. 

हरम की ज्यादातर स्त्रियों को ये जेवर और महंगे तोहफे उनके प्रेमियों और उन पुरुषों से मिलते थे जिनसे वह संबंध बनाती थीं. 

कई बार मुगल रानियां और शहजादियां भी खुश होने पर या अपने राज छुपाने के लिए दासियों और सेविकाओं को महंगे गहने देती थीं.

हरम में रहने वाली औरतों के बीच में एक-दूसरे के गहने और महंगी चीजों से लेकर काफी प्रतिस्पर्धा भी रहती थी और कभी-कभी चोरी भी हो जाती थी.

अपने महंगे सामान और गहनों को सुरक्षित रखने के लिए कभी-कभी ये औरतें गहनों की पोटली बनाकर उन्हें कूएं में डाल देती थीं या जमीन में दफना देती थीं.

हरम में रहने वाली औरतें कभी-कभी व्यापारियों या दरबार के पुरुष साथियों की मदद से अपने लिए दूर देश से महंगे गहने भी मंगवाती थीं.

अक्सर बहुत सी बुजुर्ग महिलाएं अपने जेवर और खास चीजें अपनी बेटियों या खास सहयोगी को सौंप देती  थीं.

हरम में रहने वाली कुछ औरतों के बीच काफी अच्छे संबंध होते थे और वह एक-दूसरे के जेवर और कपड़े भी इस्तेमाल करती थीं.

मुगल हरम में कई राज़ दफ्न रहते थे और इसी तरह से महिलाएं अपने जेवर और गहने भी खास जगहों पर खती थीं.