Feb 19, 2024, 12:29 PM IST

फेमस नॉवेल पर बने हैं ये सुपरहिट टीवी सीरियल

Smita Mugdha

भारत में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल लंबे समय तक लोगों के मनोरंजन का जरिया थे. 

क्या आप जानते हैं कि इनमें से कई सुपरहिट सीरियल हिंदी और अंग्रेजी के उपन्यासों पर बने हैं.

गीतकार गुलजार के निर्देशन में दूरदर्शन पर प्रेमचंद के उपन्यास गोदान पर बना सीरियल काफी हिट हुआ था.

आज के दौर के भी कई सुपरहिट टीवी सीरियल मशहूर उपन्यासों पर ही आधारित हैं और काफी सक्सेसफुल भी रहे.

जी टीवी का लोकप्रिय सीरियल कुमकुम भाग्य जेन ऑस्टिन के उपन्यास सेंस एंड सेसेंबिलिटी पर आधारित था. 

दूरदर्शन का मशहूर सीरियल चंद्रकांता भी देवकीनंदन खत्री के इसी नाम से लिखे तिलस्मी उपन्यास पर आधारित था.

अंग्रेजी राइटर मंजू कपूर के उपन्यास इमिग्रेंट गर्ल पर बना सीरियल परदेस में है मेरा दिल दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था.

उपन्यास कस्टडी पर आधारित सीरियल ये हैं मोहब्बतें को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था.

पाकिस्तान के सुपरहिट सीरियल जिंदगी गुलजार है भी इसी नाम से लिखे गए नॉवेल पर बेस्ड है जिसे पूरी दुनिया में सराहा गया.