Nov 9, 2024, 12:21 PM IST

ऋषिकेश की वो 5 जगहें जहां फ्री है रहना और खाना

Akanchha Singh

उत्तराखंड घूमने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.

यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगों के मन को मोह लेती है.

ऐसे में अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके इन जगहों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

क्योंकि इन जगहों पर आपका रहना और खाना दोनों ही फ्री है.

परमार्थ निकेतन की नेचूरल ब्यूटी आपके मन को मोह लेगी. ये जगह गंगा के किनारे में है. इसे साल 1942 में बनाया गया था.

इसमें लगभग 1000 से ज्यादा कमरे बनाए गए हैं, जहां आप एकदम फ्री रह सकते हैं.

ऋषिकेश के गुरुद्वारा के बारे में तो आप जानते ही होंगे. हेमाकुंड में भी 350 कमरे बने हुए हैं.

वहीं जो लोग चार धाम की यात्रा करते हैं उनके लिए यह जगह कुछ खास है. यहां पर आपका रहना और खाना दोनों ही फ्री है.

ऋषिकेश का गीता भवन जो कि साल 1944 में तैयार कराया गया था. यहां पर भी 1000 कमरे बने हुए हैं, जहां आप एक दम फ्री में रह सकते हैं.

ऋषिकेश का निर्मल आश्रम जो की साल 1093 में बनवाया गया था. यहां पर भी रहने और खाने की सुविधा एक दम फ्री है.

ऋषिकेश का जयराम आश्रम जो कि जनसेवा के लिए ही बनवाया गया है. ऋषिकेश में आने वाले पर्यटकों के लिए यहां रहना खाना दोनों ही फ्री है.