Feb 4, 2024, 10:51 PM IST

दक्षिण सिनेमा के वो 5 सुपर स्टार, जो राजनीति में भी छा गए

Kavita Mishra

साउथ सिनेमा में ऐसे कई दिग्गज सुपर स्टार हैं, जिन्होंने राजनीति में अच्छा नाम कमाया है.

अपनी फैन फॉलोइंग का फायदा उठाकर ये सुपरस्टार राजनीति की दुनिया में आए, जिसका इन्हें भरपूर फायदा भी मिला.

कई ऐसे कलाकार भी रहे, जो सीएम की कुर्सी तक पहुंचे और राज्य में अपनी सरकार चलाई.

आज हम आपको ऐसे 5 सुपर स्टार के बारे में बताएंगे, जो फ़िल्मी दुनिया छोड़कर आए और छा गए.

एनटीआर रामाराव- एनटीआर रामाराव ने अपने जीवन में पहले फिल्मों में लोकप्रियता के शिखर को छुआ और फिर उसके  बाद वे फिल्मों को छोड़ कर राजनीति में आए. उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना की थी, जिसके बाद वो चुनाव जीतकर आंध्र प्रदेश की राजनीति में आए और 3 बार मुख्यमंत्री बने.

मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन- मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन (MGR) तमिल सिनेमा के सुपरस्टार होने के साथ-साथ राजनेता भी रहे थे. उन्होंने 1977 से लेकर 1987 तक तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था.

जयललिता- जितनी सफलता उनको फिल्मों में मिली उतनी ही सफल वह राजनीति में भी हुईं. फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा मूवीज देने वाली जयललिता राजनीति के करियर में छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं और अम्मा के नाम से मशहूर हुईं.

उदयनिधि स्टालिन - फिल्म स्टार उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं. वो एक जाने-माने फिल्ममेकर, एक्टर और पॉलिटिशियन हैं. 

थलापति विजय - थलापति विजय ने हाल ही में अपनी एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम' रखा. वो साल 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.