Jan 21, 2024, 02:02 PM IST

50 किलो का लहंगा और जेवर पहनती थी मुगल रानियां

Smita Mugdha

मुगल रानियां और शहजादियां रोजमर्रा की जिंदगी में भी बेहद भारी गरारे-शरारे और लहंगे पहनती थीं.

कहा जाता है कि रानियों और शहजादियों के कपड़े बेहद भारी होते थे जिनमें जड़ाऊ पत्थरों और सोने चांदी का काम होता था. 

इतने भारी कपड़ों के साथ बहुत भारी जड़ाऊ जेवर भी पहनती थी जिसमें सिर से लेकर पैर तक के जेवर शामिल होते थे. 

कहा जाता है कि मुगल रानियां और शहजादियों के कपड़े और जेवर का वजन 50 किलो से भी ज्यादा होता था. 

इन भारी कपड़ों और जेवरों के साथ ही रानियां महल से बाहर जाती थीं और यात्रा करती थी.

मुगल रानियों के दुपट्टे में भारी जड़ाऊ गोटे, घुंघरू लगे होते थे और खास मौके पर वह सोने चांदी के लगे घुंघरू वाले दुपट्टे पहनते थे.

मुगल रानियां रोजमर्रा के जेवरों में भी कंगन, हार, गुलबंद, मांगटीका, जड़ाऊ जेवर पहनती थीं.

मुगल रानियों के जेवर और कपड़े आज सदियों बाद भी थोड़े बहुत बदलावों के साथ लोकप्रिय हैं.

मुगल रानियों के पहने कुछ जेवर और कपड़े आज भी सुरक्षित हैं जिसे देखने पर्यटक जाते हैं.