May 29, 2024, 11:31 PM IST

इन 7 भारतीय शहरों में नहीं खा सकते आप मांस

Kuldeep Panwar

भारत में मांसाहारी खाना खाने वालों की संख्या बहुत बड़ी है. किसी भी शहर में आपको आसानी से नॉनवेज फूड रेस्टोरेंट मिल जाएंगे.

इसके बावजूद गुजरात, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्य भी हैं, जहां मांसाहारी से ज्यादा शाकाहारी खाना खाने वालों की संख्या है.

क्या आप देश के उन शहरों को जानते हैं, जहां आप यदि चाहें तो भी मांसाहारी खाना खाने का आनंद नहीं ले सकते हैं. ऐसे कुछ शहरों के नाम हम बता रहे हैं.

उत्तराखंड के धार्मिक शहर ऋषिकेश में नॉनवेज फूड बेचने पर पाबंदी है. यहां लोग मोक्ष पाने के लिए ही नहीं बल्कि बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन के लिए भी आते हैं.

उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भी नॉनवेज फूड रेस्टोरेंट नहीं होते. यहां आपको मांसाहारी खाना खाने के लिए नहीं मिलेगा. 

उत्तराखंड के हरिद्वार को मोक्षदायिनी गंगा की नगरी कहते हैं. यहां हर तरह का शाकाहारी खाना मिलेगा, पर आप मांसाहार नहीं खा सकते हैं.

भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी यानी वाराणसी में भी मांसाहारी खाना बेचने पर रोक है. यहां भी हर तरह का शाकाहारी खाना आप खा सकते हैं.

मीनाक्षी मंदिर के लिए मशहूर तमिलनाडु की धार्मिक नगरी मदुरै में भी आप बहुत तरह का शाकाहारी खाना खाने का आनंद ले सकते हैं.

गुजरात के पालिताना में अधिकतर आबादी जैन समुदाय से जुड़ी हुई है. इस कारण यहां भी नॉनवेज खाना बेचने पर बेहद सख्त पाबंदी है.

वृंदावन धाम को भगवान श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाओं से जुड़ी नगरी माना जाता है. इस कारण यहां भी अंडे-मीट बेचने पर बैन लगा है.