Apr 9, 2024, 12:48 PM IST

दिल्ली के इस किले में दफन हैं 8,000 लोगों के सिर

Smita Mugdha

दिल्ली के ऐतिहासिक महत्व वाली इमारतों में से एक सीरी फोर्ट भी रहा है.

सीरी फोर्ट अब खंडहर में तब्दील हो चुका है और 1982 में एशियाई खेलों के लिए स्टेडियम बनाने में किले का काफी हिस्सा दब गया था.

इस ऐतिहासिक किले का लगभग 1303 ईस्व में खिलजी राजवंश के प्रसिद्ध शासक अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था.

अलाउद्दीन खिलजी ने सीरी शहर की स्थापना दिल्ली सल्तनत को मंगोलो से बचाने के लिए की थी. 

 मंगोल साम्राज्य के जनरल तर्गी ने इस किले को घेर लिया था लेकिन किले की दीवार काफी मजबूत थी और उसे सफलता नहीं मिली. 

हमले के तीन साल बाद 1306 ई. में अलाउद्दीन खिलजी की सेना ने मंगोलों को बुरी तरीके से हराया था. 

ऐसा भी कहा जाता है कि खिलजी ने 8,000 मंगोलों के सिर सीरी फोर्ट के अलग-अलग हिस्सों में दफन किया था. 

इन सिरों को किले में दफनाने की वजह से ही लोगों के बीच यह सीरी का किला के नाम पर मशहूर हो गया. 

यह किला भारत के सबसे विशालकाय किलो में से था और इसका क्षेत्रफल लगभग 1.7 वर्ग कि.मी. में फैला हुआ था.