Apr 26, 2024, 01:31 PM IST

भारत के इस राज्य को 450 साल की गुलामी से एक मछुआरे ने दिलाई आजादी

Smita Mugdha

भारत में अंग्रेजों ने तकरीबन 200 साल तक राज किया और फिर 1947 में देश को आजादी मिली. 

भारत का ही एक राज्य है जिसे 450 साल तक गुलामी के अधीन रहना पड़ा और 1947 में आजादी नहीं मिली थी. 

गोवा को पुर्तगालियों के जुल्म 450 साल सहने पड़े जिसके बाद एक मछुआरे के विद्रोह ने इस राज्य को आजाद कराया. 

पुर्तगाली कई मायनों में अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर और कट्टर थे. कहा जाता है कि दरियाई घोड़े की छाल से भारतीयों को पीटते थे. 

हिंदुओं को ईसाई बनाने का काम भी हुआ और जो हिंदू ईसाई बनता, उसे 15 साल तक जमीन पर टैक्स नहीं देना होता था.

नवंबर 1961 में पुर्तगालियों ने निर्दोष मछुआरों की एक नाव पर गोलियां बरसई और इसमें एक मछुआरे की मौत हो गई. 

इस हत्याकांड के बाद भारत ने 30 हजार सैनिकों के साथ धावा बोल दिया और पुर्तगाली सेना को सरेंडर करना पड़ा.

जमीन, आसमान और समुद्र तीनों जगह से अटैक किया गया. 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुर्तगालियों ने घुटने टेक दिए. 

इस तरह से 450 साल की गुलामी के बाद गोवा को 19 दिसंबर 1961 में आजादी मिली और यह भारत का हिस्सा बन गया.