Sep 2, 2023, 04:07 PM IST

कितना पढ़े-लिखे हैं आदित्य L-1 मिशन के वैज्ञानिक

Kuldeep Panwar

सूरज की स्टडी करने के लिए भेजे गए आदित्य L-1 मिशन की लॉन्चिंग पूरी तरह सफल रही है.

ISRO Sun Mission लॉन्च होते ही भारत ऐसा करने वाला महज तीसरा देश और इसरो दुनिया की चोथी एजेंसी बन गई है.

ISRO चीफ S. Somnath कोल्लम के TKM कॉलेज से B.Tech मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. फिर IISc Bangalore से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में M.Tech डिग्री ली है.

Dr Sankarasubramanian K आदित्य L-1 मिशन के प्रिंसिपल साइंटिस्ट हैं. वे बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के जरिये Indian Institute of Astropphysics से PHD कर चुके हैं. 

Nigar Shaji आदित्य मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. किसान की बेटी निगार ने BIT रांची से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ME डिग्री ली है.

IUCCA पुणे के Durgesh Tripathi ने आदित्य मिशन के लिए SUIT (Solar Ultraviolet Imaging Telescope) बनाया है. यह मिशन के सबसे अहम पेलोड में से है.

आदित्य मिशन का SUIT बनाने में दुर्गेश त्रिपाठी अकेले नहीं थे. उनके साथ IUCCA पुणे के ही AN Ramprakash ने भी इसे बनाने में मेहनत और दिमाग लगाया है.

 SUIT का निर्माण 2013 में शुरू हुआ. साल 2017 में दुर्गेश व रामप्रकाश के साथ इस टीम में Sreejith Padinhatteeri भी शामिल हो गए. वे भी IUCCA पुणे के ही हैं.