Jan 6, 2024, 09:14 AM IST

Aditya L1 की खास बातें, जिसकी वजह से अहम है ये मिशन

Abhishek Shukla

ISRO का महत्वाकांक्षी सूर्य मिशन आदित्य L-1 अपने मंजिल के करीब पहुंच चुका है.

लैंग्रेज पॉइंट 1 से आदित्य एल-1 सूर्य की अहम जानकारी भेजता रहेगा.

क्यों यह मिशन अहम है, आइए जानते हैं.

आदित्य-एल1 के उपकरणों को मुख्य रूप से क्रोमोस्फीयर और कोरोना सौर वातावरण का निरीक्षण करने के लिए ट्यून किया गया है.

एल1 पर स्थानीय पर्यावरण का निरीक्षण करेंगे. 

आदित्य एल-1 शनिवार को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर लक्षित कक्षा में रहेगा.

इसे सन-अर्थ लैग्रेंजियन प्वाइंट पर सौर तूफानों की स्थिति जानने के लिए डिजाइन किया गया है. 

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य सौर वातावरण में गतिशीलता, सूर्य के परिमंडल की गर्मी, सूर्य की सतह पर सौर भूकंप जांचना है.

आदित्य एल-1 कोरोनल मास इजेक्शन, सूर्य के धधकने संबंधी गतिविधियों और उनकी विशेषताओं पर नजर रखेगा.

आदित्य एल-1 पृथ्वी के करीब अंतरिक्ष में मौसम संबंधी समस्याओं को समझाने में मदद करेगा.