Sep 28, 2023, 06:40 PM IST

बस कुछ समय और फिर ये होगा माउंट ऐवरेस्ट का खौफनाक नजारा

DNA WEB DESK

100 साल बाद माउंट एवरेस्ट का नजारा कैसा हो सकता है, इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है.

माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है, जिसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है और जिसकी चढ़ाई बेहद दुर्गम मानी जाती है.

वैज्ञानिकों की राय है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ने का असर माउंट एवरेस्ट और हिमालय के शिखरों पर जमी बर्फ पर भी पड़ेगा.  

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए AI ने 100 साल बाद की जो तस्वीरें तैयार की हैं उसमें भी बर्फ पिघलने की स्थिति देखी जा सकती है.

हालांकि, AI की इन तस्वीरों को हकीकत नहीं मान सकते क्योंकि मौजूदा जलवायु स्थितियों में बड़े स्तर पर बदलाव भी हो सकता है.

बहरहाल, AI की इन तस्वीरों से यह तो जरूर अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले वक्त में भी एवरेस्ट की चढ़ाई दुर्गम ही रहने वाली है.

100 साल बाद एवरेस्ट कैसा होगा, इसके बारे में आज तो निश्चित रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इतना तय है कि उसकी खूबसूरती बनी रहेगी.

एवरेस्ट की दुर्गम चढ़ाई चढ़ना सबके बस की बात नहीं है और सिर्फ ट्रेंड पर्वतारोही ही चढ़ पाते हैं, लेकिन AI से हम वहां के नजारों को महसूस कर सकते हैं.

AI की कल्पना में एवरेस्ट का जो रूप 100 साल बाद का सोचा गया है उसे देखकर हम सब भविष्य की एक झलक तो महसूस कर ही सकते हैं.