Jul 2, 2023, 02:23 PM IST

भतीजे अजित ने कर दी शरद पवार से बगावत, समर्थकों के साथ शिंदे सरकार में होंगे शामिल

DNA WEB DESK

एनसीपी नेता अजित पवार ने आज  शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए बड़ा फैसला ले लिया है. 

अजित पवार ने अपने घर पर करीबी समर्थक नेताओं और सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद सभी राजभवन पहुंच गए हैं. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंचे हैं. बताया जा रहा है किअजित पवार पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

पार्टी से उनकी नाराजगी के बीच NCP के दर्जनों नेता उनके घर पहुंच गए. थोड़ी देर बातचीत के बाद अजित पवार राजभवन पहुंचे हैं.

एकनाथ शिंदे के साथ राजभवन पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा, 'मीटिंग के बाद ही हम आपको कुछ बता पाएंगे. 

अजित पवार ने ये बयान दिया था कि, उन्हें नेता विपक्ष के पद पर बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

अजित पवार जयंत पाटिल की जगह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की मांग कर रही थी.

NCP चीफ शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी की कमान अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल के हाथों में सौंप दी थी.

अजित पवार को NCP का अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन सुप्रिया सुले और प्रपुल्ल पटेल को जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा था.