Aug 23, 2024, 08:58 PM IST

यूपी के इस गांव में क्यों बैन है टीवी ?

Sumit Tiwari

आज जब सारी दुनिया आधुनिकता की ओर बढ़ रही है. सभी लोग पूरी तरह से इस पर निर्भर है. 

आज के समय में सभी लोग मनोरंजन और जानकारी प्राप्त करने के लिए टीवी का उपयोग करते हैं. 

वही एक गांव ऐसा भी है जहां पर आज भी लोग टेलीविजन नहीं देखते. 

ये गांव यूपी के अमेठी जिला के गौरीगंज तहसील में स्थित है. 

200 घरों के इस गांव का नाम ऐंठा गांव है. ऐसा नहीं है इस गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं.

सड़क, बिजली, बैंक जैसी सभी सुविधाएं हैं. लेकिन परंपरा है कि यहां किसी भी घर में टीवी नहीं मिलता. 

खास बात तो ये है कि यहां के कई लोग बहुत विदेशों में तक रह कर आए हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा है. उनका मानना है कि उनके धर्म में टीवी देखना गुनाह है. 

यहां के निवासी मनोरंजन और न्यूज देखने के लिए मोबाइल और न्यूज पेपर का उपयोग करते हैं.