Jul 5, 2024, 12:43 AM IST

भारत की ये शराब बनी दुनिया की Best Whisky

Rahish Khan

शराब पीने वालों की देश-दुनिया में कमी नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत में लगभग 13.27 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं.

यही वजह है कि दुनियाभर में शराब का कारोबार बढ़ रहा है. इसकी अलग-अलग ब्रांड मार्केट में मौजूद हैं.

लेकिन भारत की एक शराब ब्रांड ने दुनियाभर में अपना झंडा गाड़ दिया है. इसे World's Best Whiskey अवार्ड मिला है.

यह ब्रांड अमृत डिस्टिलरीज है. हाल ही में लंदन 2024 इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज में Amrut Distilleries को दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की का खिताब मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैलेंज दुनियाभर के टॉप व्हिस्की ब्रांड शामिल हुए थे. जिनमें स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जापान के भी थे.

लेकिन सभी देशों की व्हिस्की ब्रांड को पछाड़ते हुए अमृत ने Best Whiskey का अवार्ड जीता.

Amrut भारत की पहली सिंगल माल्ट व्हिस्की है, जो देश-विदेश में मशहूर है.

इस ब्रांड की शराब की 1948 में जेएन राधाकृष्ण राव जगदाले ने शुरुआत की थी. बाद में उनके बेटे नीलकंठ जगदाले ने इसे आगे बढ़ाया.

अमृत डिस्‍टिलरीज शुरुआत में इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाती थी, जो ज्यादातर केरल और कर्नाटक में सप्लाई होती थी.

अमृत डिस्‍टिलरीज की Amrut Fusion व्हिस्की की एक बोतल लगभग 3800 रुपये में मिलती है.

रिपोर्ट के अनुसार, इसकी 12,000 बोतलों में से 1,200 बोतलें भारत में 5,996 रुपये में बिकीं हैं.