Jul 18, 2024, 09:18 PM IST

Anant Ambani ने अपनी शादी में इस मुगल बादशाह की पहनी थी कलगी

Rahish Khan

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गई हैं.

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी, जिसमें देश-दुनिया के दिग्गज मेहमान शामिल हुए. यह देश की सबसे महंगी शादी थी.

शादी के दिन सबसे सबकी नजर अनंत अंबानी के साफे पर लगी कलगी पर रही, जो महंगी होने के साथ-साथ मुगल काल से जुड़ी भी हुई थी.

12 जुलाई को Anant ने एक बाजूबंद पहना था, जो मूल रूप से मुगल सम्राट शाहजहां की कलगी हुआ करती थी.

कलगी के बीच में 100 कैरेट का एक डायमंड और एक बड़ा सॉलिटेयर लगा हुआ था. जबकि सबसे ऊपर एक पंख लगा था.

रिपोर्ट के अनुसार, कलगी में लगा यह 100 कैरेट का डायमंड नीलामी में 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिका था.

यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई.

इस कलगी की लंबाई 13.7 सेमी और चौड़ाई 19.8 सेमी थी. जिसे माणिक्य, स्पिनेल और डायमंड जैसे रत्नों से सजाया गया था.

इस शादी में अंबानी फैमिली के सदस्य महंगे स्टोन, गोल्ड, डायमंड से बने गहनों में नजर आए.