Aug 18, 2024, 11:04 PM IST
ये जीव एक बार सोने के बाद फिर नहीं उठता
Sumit Tiwari
इंटरनेट पर ये सवाल कई बार सर्च किया जाता है.
इस सवाल का सही जवाब क्या है इसका दावा हम नहीं करते.
लेकिन जब भी इस सवाल को इंटरनेट पर पूछा गया तो इसका आंसर चींटी आया
यानी चींटी वो जीव है जो एक बार सो जाने के बाद दोबारा नहीं उठती.
चीटीं का आकार छोटा होता है. लेकिन कमाल की होती है.
चींटियों की कुछ प्रजातियाँ वाकई अनोखी होती हैं. दुनिया में चींटी की करीब 12000 प्रजातियां हैं.
कहा जाता है कि चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती है.
माना जाता है कि चींटियों के कान नहीं होते वह कंपन महसूस करती हैं.
Next:
मुगल काल में कितनी थी बीरबल की सैलरी?
Click To More..