Apr 24, 2024, 03:46 PM IST

खुदाई में निकली 12 लाख पुरानी फैक्टरी, बनती थी ऐसी चीजें कि...

Aditya Prakash

पुरातत्‍व विशेषज्ञों को 12 लाख साल पुरानी एक फैक्‍टरी मिल गई है. इसमें ऑब्‍सीडियन पत्‍थर से कुल्‍हाड़ी बनाया जाता था.

उन्‍हें इथोपिया की मेल्‍का कंटूर आर्कियोलॉजिकल साइट पर कुल्‍हाड़ी बनाने की एक वर्कशॉप मिली है. 

उन्‍होंने ये दावा साइट की 12 लाख साल पुरानी तलछट की परत में मिले पुरातत्‍व अवशेषों के आधार पर किया है.

मानव विकास के क्रम में इतने पहले ऑब्‍सीडियन पत्‍थर को आकार देकर घातक हथियार बनाने के ये साक्ष्‍य चौंकाने वाले हैं.

शोध के मुताबिक, पाषाण युग की शुरुआत में ऐसी कुल्‍हाड़ी बनाने की फैक्‍टरी मिलने का ये पहला मामला है.

इसके पहले तक फ्रांस और ब्रिटेन में पाई गईं मध्‍यकाल की कुल्‍हाड़ी बनाने की कार्यशालाओं में चकमक पत्‍थर से ब्‍लेड बनाने के सबूत मिले थे. 

इस पुरातत्‍व स्‍थल की खुदाई के दौरान टीम को तलछट की परत हटाने पर 578 स्‍टोन टूल्‍स के सबूत मिले.