Mar 23, 2024, 11:26 PM IST

सामने आई रामलला की एक और मूर्ति, अरुण योगीराज ने खोला बड़ा सीक्रेट

Kavita Mishra

कर्नाटक के रहने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति बनाई थी.

जिसकी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. उनके द्वारा बनाई गई इस मनमोहक मूर्ति की खूब तारीफ भी हुई.

योगीराज ने काले रंग के एक ही पत्थर से पूरी प्रतिमा बनाई है. पत्थर को कहीं से जोड़ा नहीं गया है.

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा था कि मुझे शायद ईश्वर ने इसी कार्य के लिए धरती पर भेजा था. मैं इस जन्म में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति बनाऊं, यह मेरे प्रारब्ध में था.

अरुण योगीराज ने बताया था कि रामलला के आंखों में देखकर लोगों को श्रद्धा, भक्ति और आस्था का भाव झलके, इसके लिए उन्होंने काफी समय बच्चों के साथ बिताया.

अब अरुण योगीराज ने बताया है कि उन्होंने रामलला की मूर्ति बनाने के बाद खाली समय में एक और मूर्ति बनाई थी.  

जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो रामलला की मूर्ति की तरह ही सुंदर और आकर्षक है. 

अरुण योगीराज ने बताया कि राम मंदिर के लिए जब रामलला की मुख्य मूर्ति के चयन हो गया था तो उनके पास कुछ खाली समय था.  

इस दौरान ही उन्होंने एक और दूसरी मूर्ति बना दी. रामलला की दूसरी मूर्ति की भी खूब तारीफ हो रही है.