Sep 17, 2024, 04:59 PM IST

CM कुर्सी छोड़ने के बाद केजरीवाल को अब कितनी मिला करेगी सैलरी

Rahish Khan

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी (Atishi) को AAP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.  

आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. वह विधानसभा चुनावों तक मुख्यमंत्री रहेंगी.

अब केजरीवाल सिर्फ एक विधायक रहेंगे. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनकी सैलरी और भत्ते भी कम हो जाएंगे.

दिल्ली में पिछले साल विधायक की सैलरी में 66%, मंत्री और मुख्यमंत्रियों की सैलरी 136% की बढ़ोतरी की गई थी.

जिसके बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हर महीने सैलरी और भत्ते मिलाकर 1 लाख 70 हजार रुपये मिलते हैं. उससे पहले 70 हजार रुपये मिलते थे.

इसमें हर महीने बेसिक सैलरी के रूप में 60,000, निर्वाचन भत्ता 30,000, सचिवालय भत्ता 25,000 मिलता है.

इसके अलावा 1.70 लाख की सैलरी में सम्प्युअरी अलाउंस 10,000 और 15,000 रुपये का डेली अलाउंट भी शामिल है.

CM पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनको 1.70 लाख रुपये की जगह पर सिर्फ 90 हजार की सैलरी मिलेगी. यानी उन्हें डेली अलाउंट और अन्य भत्ते अब नहीं मिलेंगे.