Jun 28, 2024, 07:00 PM IST

राजनीति से दूर इस कंपनी में जॉब कर रहा है अरविंद केजरीवाल का बेटा

Rahish Khan

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित अपने पिता की तरह हमेशा पढ़ाई में टैलेंटेड रहे हैं.

पुलकित केजरीवाल का एजेकुशनल परफॉर्मेंस शानदार रहा है. 10वीं में उन्होंने 10 CGPA स्कोर हासिल किया था.

12वीं बोर्ड की बात करें तो पुलकित ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उस दौरान उनकी फरफॉर्मेंस ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थी.

दरअसल, बेटे के टॉप परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, जिसके बाद पुलकित को सभी पहचानने लगे.

स्कूल में हमेशा अव्वल रहे पुलकित केजरीवाल का ध्यान पढ़ाई से कभी नहीं भटका. उसने पिता की राजनीति से दूर पढ़ाई पर फोकस किया.

12th के बाद पुलकित ने JEE Main और जेईई एडवांस्ड क्लियर कर IIT दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की.

डिग्री हासिल करने के बाद पुलकित अपना प्रोफेशनल करियर बनाने में जुट गए हैं. वह पिता की राजनीति से दूर मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ गए हैं.

मीडिया खबरों के मुताबिक, पुलकित फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Finmechanics में जॉब कर रहे हैं.