Mar 31, 2024, 11:20 AM IST

इस गैर-मुस्लिम लड़की पर दिल लुटा बैठा था औरंगजेब

Aditya Prakash

मुगल बादशाह औरंगजेब को अक्सर उसकी कट्टर सोच के लिए याद किया जाता है. बावजूद इसके वो भी बाकी मुगल बादशाहों की तरह ही एक रंगीन मिजाज आशिक था. 

वास्तव में औरंगजेब को कई बार इश्क हुआ था. उसकी दो प्रेम कहानियों का जिक्र तो ऐतिहासिक दस्तावेजों में ही दर्ज है. 

पहला किस्सा उसकी जवानी का है, वहीं दूसरा किस्सा दारा शिकोह की बेवा के साथ उसके संबंध का है.

पहले किस्से के मुताबिक औरंगजेब को जैनाबादी नाम की एक दासी से प्रेम हो गया था, उसका असली नाम हीरा बाई था.

औरंगजेब की मुलाकात जैनाबादी से जैनाबाद-बुरहानपुर में हुआ था, वहां वो अपने मौसा मीर खलील के घर गया हुआ था.

जैनाबादी की खूबसूरती का वो इतना बड़ा कायल हो गया था कि वो जहां भी जाता उसे अपने साथ ले जाता था.

साल 1654 में जैनाबादी की मौत हो गई. औरंगजेब गम में डूब गया. जैनाबादी को पूरे शासकीय सम्मान के साथ दफनाया गया था.

जैनाबादी महल एक कश्मीरी हिंदू थीं, उसे उसके माता-पिता ने त्याग दिया था. वो पहले मीर खलील की दासी थी.