Jan 27, 2024, 10:39 AM IST

रामलला के लिए रईसों ने खोला खजाना, सतलड़ा, हार जानें किसने क्या दिया

Smita Mugdha

22 जनवरी को जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो सोने और महंगे रत्नों के आभूषणों से लकदक रामलला की धज देखते ही बन रही थी. 

हर रोज राम मंदिर के लिए करोड़ो का चढ़ावा आ रहा है और श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं. 

रामलला के लिए देश-दुनिया के रईसों, फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स ही नहीं हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण हस्तियों ने दिल खोलकर दान दिया है.

डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले ही सोने और हीरे का मुकुट अर्पण किया है. 

अंबानी परिवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है.

अंबानी परिवार ने राम मंदिर के निर्माण के लिए भी बड़ी रकम दान की है लेकिन उसे गुप्त रखा गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत के हीरा व्यापारी दिलीप कुमार वी. लाखी ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान किया है.

मंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है और रामलला के लिए हर छोटा बड़ा शख्स अपनी श्रद्धा से दान कर रहा है.

रामलला के लिए सतलड़ा, हार, कुंडल से लेकर खेलने के लिए सोने-चांदी के खिलौने भी श्रद्धालुओं ने दान में दिया है.