Jan 10, 2024, 10:20 AM IST

राम लला की आरती कैसे होगी, कितने तरह के पहनेंगे कपड़े

Abhishek Shukla

राम लला की प्रात: कालीन पूजा से लेकर संध्या और रात्रि विश्राम तक की व्यवस्था बनाई जा रही है.

22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम लला अपने नियमित दिनचर्या में लौटेंगे.

राम लला को सुबह नहा-धुलाकर तैयार किया जाएगा. उनकी पहली आरती सुबह 6.30 पर होगी.

उन्हें आरती से पहले जगाया जाएगा, लेप लगाकर स्नान कराया जाएगा, फिर वस्त्र पहनाया जाएगा.

उनकी भोग आरती 12 बजे होगी. संध्या आरती 7.30 पर होगी. भगवान राम के दर्शन केवल 7.30 तक ही हो सकते हैं.

राम लला 10 बजे से पहले सो जाते हैं. उन्हें 8.30 बजे शयन करवाया जाएगा.

राम लला हर दिन अलग-अलग मौसम के हिसाब से कपड़े पहनते हैं.

सर्दियों में राम लला स्वेटर और उनी कपड़े पहन रहे हैं.

गर्मी में राम लला सूती और हल्के वस्त्र पहनेंगे.