Jan 19, 2024, 04:59 PM IST

शालिग्राम पत्थर से ही क्यों बनी राम लला की मूर्ति

Abhishek Shukla

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में राम लला विराजमान होने वाले हैं.

उनकी मूर्ति शालिग्राम पत्थर से बन रही है.

क्या आपको पता है क्यों मूर्तियां शालिग्राम पत्थर से बन रही हैं?

क्योंकि भगवान विष्णु को तुलसी के शाप की वजह से शालिग्राम बनना पड़ा था. 

पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान का एक रूप शालिग्राम भी है. 

भगवान विष्णु ने तुलसी मां के साथ शालिग्राम रूप में मां तुलसी से विवाह किया था.

इस पत्थर को बेहद पवित्र माना जाता है. कहा जा रहा है कि नेपाल की जिस गंडक नदी से शालिग्राम शिलाएं आईं हैं, वे 6 करोड़ साल पुरानी हैं.

भगवान विष्णु की अमूर्त रूप में इस शिला में पूजा होती है.

वैष्णव भक्तों के लिए इस शिला से पवित्र कोई शिला नहीं होती है, यही वजह है कि रामलला की मूर्ति निर्माण के लिए यही शिला चुनी गई.