बाबर से लेकर औरंगजेब तक, जानें किस मुगल बादशाह की कैसे हुई मौत
Anamika Mishra
मुगल सम्राटों ने 16वीं सदी की शुरुआत से 19वीं सदी के मध्य तक भारत में शासन किया था.
आएइ जानते हैं किस मुगल शाशक ने कितने सालों तक राजगद्दी संभाली थी और कैसे उनकी मौत हुई.
बाबर (1483-1530)- मुगल साम्राज्य की शुरूआत बाबर से हुई थी. 47 साल की उम्र में एक बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया.
हुमायूं (1508-1556) - हुमायूं बाबर के पुत्र और दूसरे मुगल सम्राट थे. 47 साल की उम्र में अचानक सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनका निधन हो गया.
अकबर (1542-1605)- मुगल सम्राटों में सबसे प्रसिद्ध अकबर ने 49 सालों तक शासन किया और 63 साल की उम्र में पेचिस के हमले में उनकी मृत्यु हो गई.
जहांगीर (1569-1627) - जहांगीर अकबर का पुत्र था और उसने 22 सालों तक शासन किया. 58 वर्ष की आयु में अफीम और शराब का ज्यादा सेवन करने के कारण उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया.
शाहजहां (1592-1666) - शाहजहां को ताज महल बनवाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 30 सालों तक शासन किया और 74 वर्ष की उम्र में मूत्र रोग के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
औरंगजेब (1618-1707) - औरंगजेब सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले मुगल सम्राटों में से एक थे. उन्होंने लगभग 49 वर्षों तक शासन किया और 88 वर्ष की आयु में बुंदेला राजा वीर छत्रसाल ने उन्हें युद्ध के दौरान मार दिया.
इन मुगल सम्राटों ने अपने-अपने शासनकाल के दौरान भारत के इतिहास और संस्कृति को नया रूप और आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.