Apr 16, 2023, 11:24 PM IST

यूपी के बाहुबली, जिनका सूबे में था खौफ, कांपते थे दिग्गज

Abhishek Shukla

अतीक अहमद और उसके भाई असद की हत्या हो चुकी है. उसके खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे थे. 

अतीक पूर्व सांसद तो उसका भाई अशरफ पूर्व विधायक रह चुका है.

मुख्तार अंसारी, मऊ से लगातार 5 बार विधायक चुना जा चुका है. मुख्तार पर गैंग्सटर, माफिया, हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की प्रतापगढ़ में तूती बोलती है. वह नेता हैं लेकिन उनके खिलाफ दर्जनों केस है.

हरिशंकर तिवारी, पूर्वाचंल के सबसे बड़े छत्रपति रहे हैं. यूपी के सबसे बड़े बाहुबली. ब्राम्हण बनाम ठाकुरों की जंग में हरिशंकर तिवारी का पड़ला भारी रहा है.

श्रीप्रकाश शुक्ला यूपी की सड़कों पर एके-47 लेकर निकलता था. यूपी STF ने 1998 में इसे ढेर कर दिया था.

अमरमणि त्रिपाठी की गिनती भी पूर्वांचल के माफियाओं में होती थी. यह सियासत और जुर्म, दोनों की दुनिया में प्रासंगिक बना रहा था.