Sep 2, 2024, 10:23 PM IST

ये वजीर बस एक तीर से कर सकता था मुगलों का खात्मा

Sumit Tiwari

आदिल शाह मिर्जापुर के एक वजीर ने मुगलों को खदेड़ने की कसम खाई थी. 

उस वजीर का नाम था हेमू, हेमू ने मुगलों को कई जगह से खदेड़ दिया था. 

बस बचा था दिल्ली और आगरा, अब हेमू की नजर इन दो जगहों पर थी. 

उधर दिल्ली में बैरम खान हेमू के खतरे को समझ गए और मुगलों की फौज एकजुट करने लगे. 

 हेमू शेरशाह सूरी के भतीजे आदिल शाह का एक वफादार वजीर था. 

हेमू ने उस समय 22 लड़ाइयां लड़ी और सभी में जीत हासिल की. अब हेमू को मुगलों को खदेड़ने का काम सौंपा गया.

हेमू ने ही मुगलों को आगरा से बाहर निकाला और सेना लेकर दिल्ली की ओर चढ़ाई कर दी. 

यहां मुगलों और हेमू के बीच पानीपत में भयंकर युद्ध हुआ. 

युद्ध के दौरान एक तीर उसकी आंख में आकर लगा और वह बेहोश हो कर गिर गया . यहां हेमू की हार हुई.