Jun 26, 2024, 07:07 PM IST

जब औरंगजेब की फौज को भूतों ने खदेड़ा

Sumit Tiwari

वैसे तो औरंगजेब को सबसे ज्यादा क्रूर साशक के रूप में जाना जाता है. 

लेकिन एक बार ऐसा हुआ था कि युद्ध के दौरान औरंगजेब की सेना को भूतों ने खदेड़ दिया था. 

ये बात सन् 1671 की है, जब मुगल सेना गुवाहाटी की ओर बढ़ रही थी. 

इस दौरान मुगल सेना का सामना अहोम कमांडर बोरफुकन से होता है.

अहोम कमांडर बोरफुकन और औरंगजेब की सेना के बीच हुए युद्ध को सरईघाटी के युद्ध के नाम से जाना जाता है. 

जंग के दौरान मुगल सेना सरई के पहाड़ों में फंस गई. इसी बीच अफवाह फैली कि कमांडर के पास राक्षसी ताकत है. 

ये ताकत रात में और दोगुनी हो जाती है. फिर क्या था अहोम के सैनिकों ने इसका फायदा उठाया. 

और मुगलों को भूत बनकर डराना शुरू कर दिया. ये सब देख मुगल सैनिक भाग खड़े हुए और कमांडर की सेना जीत गई.