May 13, 2024, 09:43 PM IST

मुगलों की इमारतों को मात देते हैं उत्तर प्रदेश के ये 6 किले

Anamika Mishra

मुगलों ने कई सालों तक भारत पर शासन किया. 

अपने शासनकाल के दौरान मुगलों ने कई खूबसूरत इमारतों का निर्माण करवाया. 

लेकिन उत्तर प्रदेश में एक से एक सुंदर किले बने हैं जो मुगल इमारतों को मात देते हैं.  

झांसी का किला झांसी शहर की दीवारों के बीच स्थित है. इसका निर्माण 1613 में ओरछा के राजा बीर सिंह देव ने करवाया था.

केन नदी के पार भूरागढ़ किले के खंडहर हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि इसे 17वीं शताब्दी में राजा गुमान सिंह ने भूरे पत्थरों से बनवाया था. 

कालिंजर किला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में है. इस पर कई राजवंशों ने शासन किया था.

इलाहाबाद में बने इलाहाबाद किले इसे सम्राट अशोक ने यमुना नदी के तट पर स्थापित किया था.

वाराणसी के रामनगर में एक किला है, जो गंगा नदी के तट पर स्थित है.

विजयगढ़ किले में कई पुराने मंदिर और लाल पत्थर के खंभे हैं जिन पर समुद्रगुप्त के विष्णुवर्धन सामंत के शिलालेख हैं.