Jan 10, 2024, 12:01 AM IST

किसने बनवाया था भानगढ़ का भुतहा किला 

Kavita Mishra

राजस्थान के अलवर जिले की अरावली पर्वतमाला के एक गांव में स्थित भानगढ़ किला अपने किस्सों को लेकर मशहूर है.

 लोगों का मानना है कि भानगढ़ किला भूतिया है और इसके अनेकों किस्से की वजह से लाखों लोग यहां घूमने की इच्छा रखते हैं.

 17 वीं शताब्दी में बना हुआ यह किला प्राचीन और मध्य कालीन काल का एक नमूना माना जाता है.

आज हम आपको इस किले के इतिहास के बारे में बातएंगे. आइए जानते हैं कि इस किले का निर्माण किसने कराया था. 

इस भुतहा फोर्ट को लेकर यह बोला जाता है कि आमेर के राजा ने अपने छोटे भाई के लिए बनवाया था.

कहा जाता है कि सूर्य उदय होने से पहले और सूर्यास्त के बाद इस किले में रुकने की इजाजत किसी को नहीं है.

अधिकांश लोगों का मानना है कि भानगढ़ किला भारत की सबसे डरावनी जगह है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एक औरत के चिल्लाने, चूड़ियां तोड़ने और रोने की आवाजें सुनी हैं.

उनका कहना है कि किले से संगीत की आवाजें भी आती हैं और कभी-कभी उन्हें परछाइयां भी दिखाई देती हैं.