Sep 15, 2024, 11:10 PM IST

इस किले की दीवारों को बनाने में लगे थे 8 साल, वजह जान दंग रह जाएंगे

Smita Mugdha

लोहागढ़ फोर्ट राजस्थान के भरतपुर शहर में कृत्रिम द्वीप पर मौजूद है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. 

इस विश्व प्रसिद्ध फोर्ट का निर्माण लगभग 1721 में राजा सूरजमल ने करवाया था.

कहा जाता है कि इस विशाल फोर्ट के निर्माण में लगभग 60 साल लगे थे. 

इस फोर्ट पर ब्रिटिश सेना ने कई बार आक्रमण किया था, लेकिन कभी भी सफल नहीं हुए थे. 

सिर्फ दीवारों को बनाने में लगभग आठ साल लग गए थे और ये इतनी मजबूत हैं कि हजारों गोलीबारी झेल सकती हैं. 

इस फोर्ट के अंदर दो गेट हैं जिसे आठ-धातु वाले गेट के रूप जाना जाता है.

परिसर में कई संरचनाये शामिल हैं जिनमें से ज्यादातर को जीत के प्रतीक के तौर पर बनवाया गया था. 

फोर्ट के अंदर कई गार्डन, फव्वारे और सुंदरता की कई और चीजें भी हैं जिसे सैलानी देखने आते हैं.