Sep 17, 2023, 04:44 PM IST

दिल्ली की तस्वीर बदल रही हैं ये नई इमारतें

Kavita Mishra

पिछले कई सालों में देश की राजधानी दिल्ली में कई बदलाव हुए. यहां कई इमारतें बदली गईं हैं.

भारत मंडपम से कर्तव्य पथ तक कई जगहों को पर्यटन स्थल की तरह बनाया गया है. 

देश की नई संसद और नया सुप्रीम कोर्ट भी बनाया गया है. आज हम आपको इन्हीं सबके बारे में जानकारी देंगे कि कैसे ये नई इमारतें दिल्ली की तस्वीर बदल रही हैं.

सेंट्रल विस्टा - देश के नई संसद का निर्माण सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत किया गया है. संसद के विशेष सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र नए संसद में ही चलेगा.नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 28 मई को किया था.

नया सुप्रीम कोर्ट - दिल्ली में नया सुप्रीम कोर्ट भी बनाया गया है.

भारत मंडपम-दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम इन दिनों लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है. इसके सामने स्थापित विशालकाय नटराज की मूर्ति की खूब चर्चा हो रही है. 

कर्तव्य पथ- सेंट्रल विस्टा के तहत राजपथ को नया रंग-रूप दिया गया है.  इसे पर्यटकों के लिहाज से और सुविधाजनक बनाया गया है. सांस्कृतिक उत्सवों के आयोजन के लिए ओपन आडिटोरियम है। इसका उद्घाटन पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. 

प्रधानमंत्री संग्रहालय-  इस संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष 14 अप्रैल को किया था. इसमें अब तक के 15 प्रधानमंत्रियों का संक्षिप्त जीवन, बतौर प्रधानमंत्री उनके कार्यों को अत्याधुनिक तरीके से प्रस्तुत किया गया है.

यशोभूमि (IICC) - पीएम मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके दिल्ली में  इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एवं एक्सपो कन्वेंशन सेंटर (IICC) 'यशोभूमि' के पहले चरण का उद्घाटन किया. दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल्स में से एक यशोभूमि, जी20 शिखर सम्मलेन वाले भारत मंडपम से भी कई गुना बड़ा है.