Mar 20, 2024, 06:33 PM IST

भारत के लोगों के पास था इतना सोना, जानकर हैरान रह गया था ये मुगल बादशाह

Smita Mugdha

मुगल बादशाह बाबर के साथ ही भारत में मुगल सल्तनत की शुरुआत मानी जाती है. बाबर को भारत में रहने का बहुत कम वक्त मिला था. 

बाबर ने भारत के बारे में अपनी किताब  तुजुके बाबरी में भारतीय लोगों के जीवन और रहन-सहन पर काफी कुछ लिखा है, 

बाबर ने लिखा कि भारत के ज्यादातर लोग बेहद गरीब हैं और खेतों में काम करते हैं. उनके पास पूरे कपड़े भी नहीं होते हैं. 

बाबर ने भारतीयों के बारे में लिखा था कि वो दिखने में आकर्षक नहीं हैं और शारीरिक तौर पर कमजोर लगते हैं. 

हालांकि, भारत और भारतीयों को गरीब मानने वाले बाबर ने अपनी किताब में लिखा है कि भारतीय अपने पास काफी सोना रखते हैं. 

बाबर ने लिखा कि भारतीय महिलाएं जेवर पहनती हैं और उनके पास सोने के सुंदर आकर्षक गहने होते हैं. 

बाबर ने यह भी माना कि भारत के धनी पुरुष भी बहुत सारे सोने के जेवर पहनना पसंद करते हैं.

भारत की काफी बुराई करने वाले बाबर ने अपनी किताब में लिखा था कि भारत में कुछ जगहों पर अच्छे आम मिलते हैं.

बाबर को भारत में रहने के लिए बहुत कम वक्त मिला था, जिसकी वजह से उसे बड़े हिस्से को देखने का मौका नहीं मिला था.