Mar 8, 2024, 11:04 AM IST

मगरमच्छों को भी खा जाता है यह खतरनाक पक्षी

Nilesh

पक्षी आमतौर पर छोटे और देखने में काफी सुंदर होते हैं और इनसे कोई खतरा भी नहीं होता है

ज्यादातर पक्षी कीड़े-मकोड़े खाकर जिंदा रहते हैं और पेड़ों पर जीवन बिताते हैं

एक पक्षी ऐसा है और इंसानों जितना बड़ा होता है और मगरमच्छ के बच्चों को भी खा जाता है

शोबिल नाम का यह पक्षी उम्र बढ़ने के साथ 5 फुट ऊंचा तक हो जाता है और खूंखार दिखता है

इनकी चोंच इतनी बड़ी, चौड़ी और ताकतवर होती है कि ये मगरमच्छ तक को उसमें पकड़ लेते हैं

इनकी चोंच इतनी बड़ी, चौड़ी और ताकतवर होती है कि ये मगरमच्छ तक को उसमें पकड़ लेते हैं

आमतौर पर एक बार में तीन अंडे देने वाले ये पक्षी अपने ही भाई-बहनों को मार डालते हैं

पैदा होने के बाद ही छोटे-भाई बहनों को खा जाते हैं शोबिल और उनकी मां भी उन्हें नहीं बचाती है

IUCN की लिस्ट के मुताबिक, लुप्त होने की कगार पर है यह शोबिल पक्षी