Mar 19, 2024, 08:03 AM IST

बीरबल से लेकर राजा टोडर मल तक ये हैं मुगल काल के 8 बुद्धिमान व्यक्ति

Anamika Mishra

आज हम आपको मुगल काल के आठ बुद्धिमान व्यक्ति के बार में बताएंगे.

अकबर मुगल काल का एक बुद्धिमान शासक था. अकबर तीसरा मुगल सम्राट था जो प्रशासनिक सुधारों और कला के संरक्षण के लिए जाना जाता है.

बीरबल, अकबर के विश्वसनीय सलाहकार, बुद्धि और समस्या सुलझाने के कौशल के लिए प्रसिद्ध थे.

अबुल-फजल इतिहासकार और वजीर थे, उन्होंने अकबर-नामा और आइन-ए-अकबरी किताबें लिखी हैं.

मिर्जा गालिब एक प्रसिद्ध उर्दू और फारसी कवि थे. गहन दार्शनिक ज्ञान के लिए जाने जाते हैं.

दारा शिकोह, मुमताज और शाहजहां के बड़े बेटे थे. उन्होनें हिंदू धर्मग्रंथों का अनुवादक किया था. 

फैजी, अबुल-फजल के भाई थे जो एक विद्वान और कवि थे. इसके साथ ही फारसी कविता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मीर तकी मीर विपुल उर्दू और फारसी कवि थे जो भावनात्मक गहराई और दार्शनिक ज्ञान के लिए जाने जाते हैं.

राजा टोडर मल अकबर के दरबार में वित्त मंत्री थे, जिन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ वित्तीय परेशानियों में सुधार किया.