Oct 17, 2024, 07:59 PM IST

भारत के इस शहर के नाम से कांपते थे अंग्रेज, अंधेरा होने से पहले भाग जाते थे कैंप

Smita Mugdha

भारत में अंग्रेजों ने 200 साल के करीब लगभग राज किया और इस दौरान उन्होंने कई नए शहर बसाए थे. 

इनमें से कुछ शहर ऐसे थे जहां रहना अंग्रेज अधिकारी पसंद करते थे और आज भी ब्रिटिश हुकूमत की झलक दिखती है. 

हालांकि, इन शहरों को लेकर कई किवंदतियां भी प्रचलित हैं और दशकों बाद भी अंग्रेजों की मान्यता की चर्चा होती है. 

ऐसे ही एक खूबसूरत पहाड़ी शहर को लेकर बहुत से अंग्रेज सैनिकों और अधिकारियों का मानना था कि वह भुतहा शहर है. 

यह शहर कोई और नहीं बल्कि शिमला है जहां के बारे में एक अंग्रेज अधिकारी ने अपनी डायरी में काफी कुछ लिखा था. 

ब्रिटिश इंजीनियर के कैप्टन बरोग का मानना था कि शिमला के आसपास भुतिया जगह हैं और अजीब आवाजें आती हैं. 

यही वजह है कि उस दौरान कई ब्रिटिश सैनिक और अधिकारी शाम ढलने से पहले शिमला के कैंप में घुस जाते थे. 

ब्रिटिश अधिकारी डलहौजी को तो शिमला शहर इतना पसंद था कि उसने इसे ब्रिटेन और स्कॉटलैंड से भी सुंदर बताया था. 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आज भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.