Apr 10, 2024, 03:03 PM IST

भारत के इस राज्य में पैर रखने से भी डरते थे अंग्रेज

Smita Mugdha

अंग्रेजों ने संयुक्त भारत के लगभग पूरे हिस्से पर अपना आधिपत्य कर लिया था और राज भी किया. 

हालांकि, भारत में ही एक राज्य ऐसा है जिसकी ओर ब्रिटिश हुकूमत आंख उठाकर देख भी नहीं पाती थी. 

इस छोटे से राज्य ने ब्रिटिश हुकूमत को हमेशा अपनी हद में रखा और ताकतवर ब्रिटिश सेना भी उनके दूर रहती थी. 

यह राज्य भारतीयों के फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक गोवा है जिस पर कभी ब्रिटिश झंडा नहीं लहराया. 

वास्को डी गामा 1498 में भारत आए और इसके 12 वर्षों के भीतर पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा जमा लिया.

अंग्रेजों के भारत आने और भारतीयों को अपना गुलाम बनाने से पहले गोवा पुर्तगालियों के कब्जे में आ गया था. 

गोवा में पुर्तगालियों के दखल को देखते हुए अंग्रेजों ने कभी इस समुद्री राज्य की ओर आंख उठाकर नहीं देखा. 

1510 से शुरू हुआ पुर्तगाली शासन गोवा के लोगों को 451 सालों तक झेलना पड़ा. 

1961 में 19 दिसंबर को गोवा को आज़ादी मिली और यह भारत में शामिल हो गया.