Oct 30, 2024, 03:23 PM IST

भारत की इन 5 चीजों को देखकर अंग्रेजों को मुंह भी रह गया था खुला

Smita Mugdha

भारत में ब्रिटिश हुकूमत 200 साल से ज्यादा चली और इस दौरान अंग्रेजों को भारतीय समाज को करीब से देखने का मौका मिला था. 

अंग्रेजों ने भारत की गरीबी, अशिक्षा और अंधविश्वास और खाने-पीने की आदतों का काफी मजाक भी उड़ाया था.

भारत की कुछ चीजें ऐसी भी थीं जिसे देखकर अंग्रेज भी चकित हो गए थे और वह कौतुहल से उन्हें देखते थे. 

गरीबी के बावजूद भी भारतीय महिलाओं के सोना-चांदी पहनने की आदत को देखकर अंग्रेज हैरान होते थे. 

अंग्रेजों के लिए भारतीय त्योहार जैसे कि होली, दिवाली, ईद वगैरह अचरज की चीज होती थी. 

त्योहारों के मौके पर भारतीय जैसे फूलों और प्राकृतिक रंगों से सजावट करते थे, यह भी देखकर अंग्रेज हैरान हो जाते थे.

भारतीयों का तीखा चटपटा खाना और मसालों का इस्तेमाल भी अंग्रेजों के लिए अचरज की चीज थी.

भारतीयों के बाजार की रौनक और वहां सामान खरीदने-बेचने का तरीका अंग्रेजों को खूब पसंद आता था.

अंग्रेजों ने भारत को आधुनिक शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान और शहरी जीवन से जोड़ने का काम किया था.