Mar 2, 2024, 12:24 PM IST

औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर था ये बौद्ध शासक, राजा बनने के लिए की थी पिता की हत्या 

Smita Mugdha

इतिहास में औरंगजेब की गिनती बेहद क्रूर और कट्टर शासक के तौर पर होती है. 

औरंगजेब ने सत्ता के लिए भाइयों का कत्ल कराया था और अपने ही पिता शाहजहां को बंधक बना लिया था. 

क्या आप जानते हैं कि महात्मा बुद्ध के एक अनुयायी शासक ने मुगल इतिहास से सदियों पहले क्रूरता की हद पार की थी? 

बौद्ध धर्म में अहिंसा और करुणा को बहुत महत्व दिया गया है, लेकिन महात्मा बुद्ध के इस अनुयायी राजा में इन दोनों बातों का कतरा भर भी नहीं था. 

सत्ता के लिए इस क्रूर शासक ने पहले अपने ही पिता को कैद देकर सत्ता हासिल की और फिर उसकी हत्या करवा दी थी. 

यह शासक कोई और नहीं बल्कि मगध का राजा अजातशत्रु है जिसने अपने पिता बिंदुसार की हत्या करवाई थी. 

हालांकि, अजातशत्रु के राजकाल में ही महात्मा बुद्ध का परिनिर्वाण हुआ था. उसने बौद्ध धर्म के प्रसार के लिए कई कई कदम उठाए. 

अजातशत्रु ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए कई स्तूप और पुस्तकालय बनाए थे और कई मठों का भी निर्माण कराया था. 

हालांकि, बाद में अजातशत्रु की हत्या भी उसके बेटे उदयन ने ही की थी और राजगद्दी पर काबिज हुआ था.