Feb 1, 2024, 12:18 AM IST

क्या हैं बजट तैयार करने के तीन चरण

Puneet Jain

बजट तैयार करने की तीन प्रक्रिया होती हैं. आइए तीनों प्रक्रिया को विस्तार से जानते है.

पहले चरण में वित्त मंत्रालय का बजट सेक्शन मंत्रालयों को नोटिस जारी करके नए साल के लिए खर्च का आकलन मांगता है. ये नोटिस केंद्रीय मंत्रालय, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश, स्वायत्त संस्थानों और सैन्यबलों को भेजा जाता है. 

 यह आकलन मिलने के बाद वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग सभी केंद्रीय मंत्रालयों से समझौता करने को कहता है.

दूसरे चरण में आर्थिक विभाग अलग-अलग हितधारकों से संपर्क कर उनसे बजट को लेकर अपनी राय पेश करने को कहा जाता है. 

इस प्रक्रिया को प्री बजट डिस्कशन (बजट पर पूर्व चर्चा) भी कहा जाता है, क्योंकि यह बजट से पहले की प्रक्रिया होती है.

इसके बाद वित्त मंत्री टैक्स के संबंध में अंतिम फैसला लेते हैं. फिर प्रधानमंत्री को भी बजट से जुड़े फैसलों की जानकारी दी जाती है.

तीसरे और आखिरी चरण में वित्त मंत्रालय सभी विभागों से आय और व्यय के आंकड़े लेता है.

इन आकड़ों के जरिए अगले साल की अनुमानित कमाई और खर्चों की योजना बनाई जाती है, जिसे बजट कहा जाता है. 

इसके बाद बजट को अंतिम रूप देने के लिए सरकार कई लोगों के साथ बैठक करती है. इस बैठक में राज्यों, बैंको, कृषि क्षेत्रों के लोग, अर्थशास्त्रियों के लोग शामिल होते हैं.