May 13, 2024, 07:32 PM IST

पोलिंग बूथ पर क्या मतदाता की ID चेक कर सकता है उम्मीदवार? 

Rahish Khan

हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Maadhavi Latha) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें वो पोलिंग बूथ पर एक मुस्लिम मतदाता का बुर्का हटाकर आईडी जांच कर रही हैं. 

उनके इस कदम के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी उम्मीदवार को किसी मतदाता का ID चेक करने का अधिकार है?

कानून के मुताबिक मतदान केंद्र पर किसी भी उम्मीदवार को अधिकार नहीं है कि वह मतदाताओं के पहचान पत्र (Voter ID) की जांच करे.

यह काम चुनाव आयोग का होता है. आयोग के अधिकारी या कर्माचारी ही मतदाता के वोटर कार्ड या कोई भी अधिकृत पहचान पत्र को चेक कर सकते हैं. 

अगर कोई प्रत्याशी पोलिंग सेंटर आपसे ID दिखाने की कहता है तो आप मना सकते हैं.

संवैधानिक तौर उसे कोई अधिकार नहीं कि आपके पहचान पत्र की वो जांच करे. 

अगर उम्मीदवार को किसी मतदाता पर शक होता है तो वह पोलिंग बूथ पर मौजूद चुनाव आयोग के कर्मचारी से कहकर चेक करा सकता है.

वहीं, पुलिस की बात करें तो वो भी मतदाता का सिर्फ पहचान की दृष्टि से जरूर कोई दस्तावेज मांग सकती है.