Mar 30, 2024, 04:05 AM IST

2,000 साल पुराने इस किले ने बदली थी मुगलों की किस्मत

Puneet Jain

अगर आपको पुराने किलों में दिलचस्पी हैं और आप वाराणसी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप चुनार का किले में जा सकते हैं.

यह किला वाराणसी से करीब 45 किमी दूर मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे पर स्थित है.   

कहा जाता है कि इस किले का निर्माण महाराजा विक्रमादित्य ने 56 ईसवी पूर्व अपने भाई साधु भरथरी के लिए करवाया था. 

1529 में मुगल शासक बाबर ने इस किले पर फतेह कर इस पर राज किया था. 

वहीं 1532 में सूरी वंश के बादशाह शेरशाह सूरी ने इस किले पर कब्जा कर अपना शासन कायम कर दिया था. 

साल 1536 में हुमायूं ने इस किले को जीत लिया था और यहां अपना परचम कायम किया था.

घूमने के लिहाज से इस किले में भर्तृहरि की समाधि और सोनवा मंडप सबसे आकर्षक जगह हैं, जिन्हें नेपाल के राजा चंद्रकांता ने बनवाया था. 

बता दें कि इस किले में एक कुंआ मौजूद है जिसके भीतर कई कमरे बने हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, इस कुएं का निर्माण राजा विक्रमादित्य द्वारा किया गया था.