Apr 1, 2024, 04:11 PM IST

ये महाराज थे CIA Agent के दीवाने, उसे रानी बना खुद को किया तबाह

Puneet Jain

ये उन दिनों की बात है जब महाराज पाल्डेन थोंडुप नामग्याल सिक्किम के युवराज थे. 

साल 1995 में CIA Agent होप कुक छुट्टियां मनाने भारत के सिक्किम आईं थी. इस दौरान वह विंडामेयर होटल में ठहरी, जो कि उस वक्त में रईस लोगों के ठहरने के लिए माना जाता था. 

युवराज थोंडुप भी इस होटल में नियमित आया करते थे. यहीं पर इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. और इसी दौरान युवराज उनपर फिदा हो गए थे.

उनकी पहली मुलाकात के दौरान होप कुक मात्र 19 साल की थीं, वहीं युवराज 36 साल के थे. युवराज की पत्नी का देहांत हो चुका था और वो तीन बच्चों के पिता थे. 

हालांकि कुक सिक्किम में ज्यादा दिन नहीं रुकीं और अमरिका लौट गईं, लेकिन साल 1961 में वो दोबारा भारत लौंटी और दार्जिलिंग के उसी होटल में रुकीं, जहां उनकी युवराज से पहली मुलाकात हुई थी. 

एक बार फिर दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला आगे बढ़ा और युवराज ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा दिया, जिस पर कुक फौरन तैयार हो गईं. 

20 मार्च 1963 को दोनों ने शादी कर ली और दोनों पति पत्नी के पवित्र बंधन में बंध गए. इसके बाद कुक ने अमेरिका की नागरिक्ता छोड़ दी.

उनकी शादी में देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं उस समय के भारत में अमेरिकी राजदूत जॉन केनेथ भी उनकी शादी में शामिल हुए थे. 

4 अप्रैल 1965 को पाल्डेन थोंडुप नामग्याल आधिकारिक तौर पर सिक्किम के महाराज घोषित किए गए, वहीं होम कुक सिक्किम की महारानी घोषित हुईं. 

दोनों के बीच आपसी मनमुटाव और सिक्किम में राज परिवार के खिलाफ चल रही बगावत के चलते 14 अगस्त 1973 को कुक वापस अमेरिका चली गईं और थोंडुप से तलाक की मांग की.