Apr 23, 2024, 11:05 AM IST

CJI चंद्रचूड़ ने पहले केस के लिए ली थी केवल इतनी फीस

Kavita Mishra

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपनी सख्त टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं.

 उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी करके बतौर वकील बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना पहला केस लड़ा था.

क्या आप जानते हैं कि पहला केस लड़ने पर उन्हें कितनी फीस मिली थी?

सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए बताया कि 1986 में हार्वर्ड से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौटे थे. 

उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. 

जस्टिस सुजाता मनोहर के समक्ष उनके केस की सुनवाई हुई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट में उन्हें अपने पहले केस के लिए बतौर फीस उन्हें 60 रुपये मिले थे. 

उस समय वकील आमतौर पर रुपयों में नहीं बल्कि सोने के मोहर में फीस मांगते थे. 

सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न राज्यों में बार काउंसिलों के अत्यधिक वसूली जाने वाली नामांकन फीस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चल रही थी. 

इस दौरान ही चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अपना किस्सा शेयर किया.