Dec 5, 2023, 03:27 PM IST

सूर्य पर दिखा एक बड़ा सूराख, दुनिया के लिए आ गया बड़ा खतरा

DNA WEB DESK

सूर्य की सतह पर विशालकाय कोरोनल होल को देखा गया है और इसका असर पृथ्वी पर भी पड़ सकता है. 

इस होल से निकला भू-चुंबकीय तूफान तेजी से हमारी पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. जानें क्या होगा इसका प्रभाव. 

सूर्य से निकला भयानक तूफान पृथ्वी के एक बड़े भू-चुंबकीय तूफान में फंसने की आशंका गहरा गई है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य के वायुमंडल में छेद की पहचान हुई है और यह पृथ्वी की ओर सौर हवा उत्सर्जित कर रही है.

नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने यह तस्वीर शेयर की है. 

नासा के मुताबिक, सूर्य की सतह पर लगभग 8 किमी. लंबे विशाल अंधेरे वाला विस्तार नजर आ रहा है. 

5 दिसंबर को एक कोरोनल मास इजेक्शन हमारे ग्रह से टकरा सकता है. ऐसा होने पर कुछ बड़े परिवर्तन दिखाई दे सकते हैं.

हालांकि, इसके पृथ्वी से टकराने की उम्मीद बहुत कम है.

अगर यह पृथ्वी से टकराते हैं तो ध्रुवीय रोशनी दिखाई देगी.