Sep 14, 2024, 12:00 AM IST

इन 5 देशों नहीं बहती एक भी नदी

Sumit Tiwari

भारत में नदियों को देवी का दर्जा प्राप्त है. नदियों की पूजा की जाती हैं.

दुनिया में भारत समेत कई देश हैं जो कि निदियों के लिए फेमस है.

उनमे एक है लंदन जो कि यहां बहने वाली टेम्स नदी के लिए विश्व भर में जाना जाता है. 

लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर एक भी नदी नहीं बहती है. 

साऊदी अरब, इस देश में खारे पानी को पीने लायक बनाया जाता है. यहां एक भी नदीं नहीं है. 

वेटिकन सिटी, यह दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां की जनता पीने के पानी के लिए इटली पर निर्भर है. 

कतर, कतर ऐसा देश है जहां एक भी नदी नहीं है. यहां टिसेलाइनेशन प्लांट के जरिए पानी मिलता हैं.

बहरीन, इस देश में एक भी नदी नहीं है लेकिन झरने हैं. यहां 60 फीसदी पानी की जरूरत ट्रीटमेंट प्लांट पूरी करता है. 

मालदीव, ये एक ऐसा देश है जहा पानी की किलल्त बनी रहती है. एक बार तो यहां भारत से पानी भिजवाया गया था.